पटना न्यूज डेस्क: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुसरूपुर थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित वीरेंद्र लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। अपराध को अंजाम देने के बाद वह लुधियाना भाग जाता था। इस बार भी वह लंबे समय बाद पटना आया था, लेकिन रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
वीरेंद्र कुमार बिहार और झारखंड में कई वर्षों से वारदातों को अंजाम देकर फरार होता रहा। वह लुधियाना में छोटे-मोटे काम कर खुद को छिपाए रखता था और जब मामला ठंडा पड़ता, तो पटना लौटकर फिर से अपराध करता। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस को 9 फरवरी को सूचना मिली कि वह खुसरूपुर के नगरनौसा में है। टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। झारखंड के कोडरमा पुलिस को भी उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।
गृह विभाग ने वीरेंद्र पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके आपराधिक इतिहास में सबसे चर्चित घटना 2021 की है, जब खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से 8 लाख रुपये की डकैती की गई थी। जांच में सामने आया था कि इस वारदात में पांच से अधिक अपराधी शामिल थे। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि उसके बाकी साथियों का भी पता लगाया जा सके।